ढकरानी इंटेक में मिला युवक का शव

विकासनगर(आरएनएस)।  शक्तिनहर में ढ़करानी पावर हाउस के इंटेक से बुधवार को एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। शहर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने बुधवार सुबह इंटेक में एक शव के फंसे होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने शव को बाहर निकाला। मृतक से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान विशाल पासवान (30) पुत्र दुलीचंद निवासी तेलपुर-मेहूवाला थाना पटेलनगर हाल निवास जमनीपुर-विकासनगर के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि युवक घर से पॉल्ट्री फार्म जाने की बात कह कर निकला था।

error: Share this page as it is...!!!!