Site icon RNS INDIA NEWS

ढाई फीट बर्फ में दस किमी पैदल चलकर वैक्सीन लगाने पहुंची टीम

चंबा।  15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित बचाव के लिए ढाई फीट बर्फ में दस किमी का पैदल सफर तय कर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण केंद्र पहुंची। हुनेरा से मेल हेल्थ वर्कर नारायण सिंह, स्वयं सेवी नरेश कुमार और आशा वर्कर कंचन देवी की टीम बर्फ में गिरते-फिसलते हुए विद्यालय पहुंची। विद्यालय में मौजूद अध्यापकों के सहयोग से 34 किशोरों का टीकाकरण किया गया। जिले में भारी बर्फबारी के कारण किशोरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में कड़ी चुनौतियां पेश आ रही हैं।
बुधवार को ग्राम पंचायत काहरी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखेड़ स्थित टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने के लिए तैनात टीम ने बर्फ में दस किमी पैदल सफर तय किया। टीम की अगुवाई कर रहे मेल हेल्थ वर्कर नारायण सिंह ने को-वैक्सीन का बॉक्स कंधे पर उठाए रखा। इसके साथ जमी बर्फ में टीम सदस्यों को संभलकर चलने का हिदायत भी देते रहे। केंद्र में दिए गए 43 किशोरों के टीकाकरण लक्ष्य में से 34 किशोरों का ही टीकाकरण करने के बाद टीम लौट आई। नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान में वह विविल अस्पताल चुवाड़ी में तैनात हैं। वैश्विक महामारी के दौरान टीकाकरण के लिए उनकी ड्यूटी लगी है। टीम दस किमी का सफर तय कर केंद्र तक पहुंची। 


Exit mobile version