धान खरीद में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
रुद्रपुर(आरएनएस)। डीएम उदयराज सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइस मिलर्स, कच्चे आढ़तियों, आरएमओ मार्केटिंग व क्रय एजेंसियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की शर्तो के अनुसार ही राइस मिलर्स धान की खरीद करें। उन्होंने कहा कि धान की खरीद में व्यवधान डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन धान खरीद को लेकर संकल्पित हैं। किसान व क्रय एजेंसियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसानों के धान की शत-प्रतिशत खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि 131 किस्म की धान की खरीद भी की जाएगी। बैठक में राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धान खरीद को लेकर सहमति जताई। डीएम ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, मंडी समितियों को अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीद केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करने और सभी व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
डीएम ने कहा कि 170 राइस मिलर्स को कोड आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन राइस मिलर्स को कोड आवंटन अभी नहीं हो पाया है, वे आवेदन करें, उन्हें तत्काल कोड आवंटित कर दिया जाएगा। यदि कोई मिलर्स कोड आवंटन को फिर भी छूट जाता है तो उसे भी कोड आवंटित किया जाएगा। बैठक में आरएफसी बीएल फिरमाल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मंडी महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट, एआर कोऑपरेटिव सुमन कुमार, एडीओ रुचि शुक्ला, यूसीएफ प्रबंधक हेमचंद्र कांडपाल, यूसीएफ आरएम त्रिलोचन पाठक, आरएमओ लता मिश्रा, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कंसल, कोषाध्यक्ष पंकज बग्गा सहित वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी व तहसीलदार जुड़े रहे।