21/08/2022
डीजीपी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
नई टिहरी। रविवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने रविवार को टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया। उन्होंने पुलिस को लोगों की मदद करने के निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम करें। इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ लगातार लोगों की मदद कर रही है। क्षेत्र में प्रभावित लोगों को सहायता दे रही है। कुमाल्डा व आस पास के क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि के चलते यहां फंसे पर्यटकों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। अब तक 100 से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है।