देवप्रयाग में गंगा में समाया ट्रक, पति-पत्नी लापता

नई टिहरी(आरएनएस)।  ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर करवा चौथ की रात सैनिक होटल देवप्रयाग के निकट एक ट्रक गंगा नदी में समा गया। दुर्घटना में चालक और उसकी पत्नी के नदी में डूबने की आशंका है। पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए टिहरी और श्रीनगर बांध से पानी को कम किए जाने को कहा है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे देवप्रयाग से करीब 4 किमी आगे सैनिक होटल के निकट केबिल बिछा रहे लोगों ने सड़क के पैराफीट सहित खाई की ओर पेड़ टूटे देखे। तो उन्हें किसी दुर्घटना की संभावना लगी। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी रावत को सड़क के करीब 120 मीटर नीचे गंगा किनारे ट्रक का पिछला हिस्सा मिला। जबकि ट्रक का केबिन नदी में समाया हुआ था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version