देवीधुरा के ऐतिहासिक बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ

चम्पावत। सांगी पूजा के साथ देवीधुरा का बग्वाल मेला शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि वन निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेला कमेटी को सवा दो लाख देने की घोषणा की है। इससे पूर्व मंदिर परिसर तक छोलिया नृत्य के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मां वाराही नगरी धार्मिक अनुष्ठानों से गुंजायमान रही। सोमवार को देवीधुरा के ऐतिहासिक बग्वाल मेले का शुभारंभ किया गया। तड़के साढ़े पांच बजे शुरू हुई सांगी पूजन का समापन सुबह साढ़े नौ बजे हुआ। पीठाचार्य पंडित कीर्तिबल्लभ जोशी ने बताया कि चारों खामों और सात थोक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सांगी पूजन हुआ। सांगी पूजा में पुजारी लोकमणी, गहड़वाल खाम के प्रतिनिधि विमल सिंह बिष्ट, वालिक खाम के दीवान सिंह बिष्ट, लमगड़िया खाम के वीरेंद्र सिंह, चम्याल खाम के गंगा सिंह चम्याल के अलावा तमाम पड़तीदारों ने हिस्सा लिया। बाद में शिशु मंदिर, जीआईसी और संस्कृत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देवीधुरा स्टेशन बाजार से मंदिर परिसर तक छोलिया नृत्य के साथ शोभायात्रा निकाली। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने स्वस्ति वाचन किया। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी आदि ने मेले को भव्य तरीके से मनाने में सहयोग देने की बात कही। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया ने वन विकास निगम के अध्यक्ष को इस दौरान मांग पत्र सौंपा। गहतोड़ी ने मंदिर कमेटी को जल्द सरकारी कोष से मेले के लिए धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!