28/12/2020
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने निर्माणाधीन रोडवेज वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया, उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा प्रातः कालीन सभा में अपने कैंप कार्यालय धारानौला अल्मोड़ा में गरीब निर्धन परिवार की महिलाओं को विधानसभा आर्थिक मदद के चैक प्रदान किए उसके उपरांत निर्माणाधीन रोडवेज वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया एवं उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर पालिका सभासद अमित शाह मोनू, सभासद मनोज जोशी, सुनील जोशी, कुंदन सिंह, निर्माण निगम के उप अभियंता ललित पंत, असिस्टेंट इंजीनियर आर सी वर्मा उपस्थित रहे।