
हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली पुलिस की टीम ने सिडकुल पुलिस की मदद से एनडीपीएस के मामले में फरार आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को अपने साथ लेकर दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो गई। एसओ सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसआई बिंटू शर्मा की अगुवाई में दिल्ली पुलिस की टीम यहां पहुंची थी। स्थानीय पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की टीम ने एनडीपीएस के मामले में फरार आरोपी अर्चित पुत्र अर्जुन निवासी सीखर कालोनी नवोदय नगर रोशनाबाद को पकड़ लिया। बताया कि मामला नशे की दवाओं की तस्करी से जुड़ा हुआ है। बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी को लेकर रवाना हो गई। आरोपी के एक रिश्तेदार ने राजनैतिक पहुंच का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन कामयाबी नहीं मिली।


