दिल्ली में आईटीबीपी के जवान ने की खुदकुशी, 5 महीने पहले हुई थी शादी

सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर को बताया मौत का जिम्मेदार

नई दिल्ली (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक 31 वर्षीय जवान ने कथित तौर पर रविवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कॉन्स्टेबल वाई. रेड्डी सुबह करीब पांच बजे मृत पाए गए और उनकी इंसास राइफल उनके बगल में पड़ी थी। रेड्डी कर्नाटक के रहने वाले थे और करीब दो हफ्ते पहले ही 30 दिन की छुट्टी से लौटे थे।

अधिकारियों ने बताया कि उसके बिस्तर से एक कथित सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। जवान की शादी पिछले साल अक्टूबर में हुई थी।
पर्वतीय युद्ध प्रशिक्षित आईटीबीपी मुख्य रूप से चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए तैनात है और इसकी कई यूनिट राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कानून और व्यवस्था के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए तैनात हैं।


error: Share this page as it is...!!!!