दिल्ली में एक शख्स ने बेटी के सामने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या

नई दिल्ली (आरएनएस)। यहां द्वारका के मोहन गार्डन में एक व्यक्ति ने अपनी नौ साल की बेटी के सामने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को उन्हें एक दंपत्ति के बीच लड़ाई की बात का फोन आया और यह भी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुलिस ने कहा, नवादा काकरोला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में मौके पर पहुंचने पर, पुलिस ने महिला को खून से लथपथ पाया और पति गायब था। वहीं उनकी नौ वर्षीय बेटी ने पुष्टि की कि दंपति के बीच लड़ाई हुई और वह गुस्से में था, साथ ही यह भी कहा की उसके पिता ने उसकी मां पर चाकू से वार किया।
मृतक की पहचान आरती के रूप में हुई है जबकि उसके पति की पहचान स्कूल शिक्षक संजय के रूप में हुई है।
इस संबंध में मोहन गार्डन थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!