दिल्ली के युवकों और कांग्रेसी पार्षद में मारपीट
हरिद्वार। शिवमूर्ति चौक के पास पार्षद अपने एक परिचित ट्रेवल्स व्यवसाई की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान चार युवक ट्रेवल्स कार्यालय पर पहुंचे। युवकों ने मोटरसाइकिल किराए पर मिलने के संबंध में कांग्रेसी पार्षद से बातचीत करनी चाही, लेकिन मोबाइल पर व्यस्त होने के कारण पार्षद जवाब नहीं दे सके। आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने पार्षद को अपशब्द कह दिए। विरोध करने पर युवकों ने पार्षद के साथ मारपीट कर दी। इधर, पार्षद के समर्थन में एकत्र हुए आसपास के व्यापारियों ने युवकों को पीट दिया। मारपीट में पार्षद के सिर में चोट पहुंची, जिसे तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। इधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवकों को मायापुर चौकी ले आई। इलाज कराने के बाद पार्षद भी समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गए। पुलिस चौकी कैंपस में दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे, जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई।