डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

देहरादून(आरएनएस)। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती उनका प्रशिक्षण पूरा होने से पहले भर्ती निकालने का विरोध किया है। इस मामले को लेकर 2019-20 के प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षुओं ने कोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2020 में डीएलएड प्रवेश परीक्षा दी थी। परंतु कोविड महामारी व विभागीय लापरवाही के कारण उनका प्रशिक्षण डेढ़ वर्ष (18 माह) विलम्ब से चल रहा है। जिस कारण डीएलएड बैच 2019-20 को पूरा होने में 2 वर्ष के स्थान पर 4 वर्ष से अधिक का समय लग रहा है। प्रशिक्षुओं का कहना कि उनका प्रतीक्षा सूची में चयन हुआ था, जिस कारण उनका सीधे द्वितीय सेमेस्टर में प्रवेश हुआ और उनके द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर पूर्ण हो चुके हैं। और उनका शेष (प्रथम) सेमेस्टर जून माह में पूर्ण हो जाएगा। प्रशिक्षु अमन, दीपक, प्रदीप, आयुष, किरन, पूजा, प्रियंका का कहना है कि यदि जून माह से पूर्व विभाग भर्ती विज्ञापन जारी करता है तो वे कोर्ट जाने को मजबूर होंगे।

शेयर करें..