
देहरादून(आरएनएस)। जू में जल्द ही दर्शकों को सफेद बाघ देखने का मौका मिलेगा। जू बोर्ड की गुरुवार को मालसी स्थित जू में हुए समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि दो माह के भीतर सफेद बाघ को जू में लाया जाएगा। प्रमुख वन सचिव वन आरके सुधांशु की अध्यक्षता में हुई बैठक में जू में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें मल्टीलेवल पार्किंग, नए शौचालय निर्माण, भुगतान के लिए क्यूआर कोड सिस्टम, फीडबैक प्रणाली और ऑटोमेटेड पार्किंग की व्यवस्था शामिल हैं। इसके साथ ही जू परिसर में एक स्मारिका (सुविनियर) दुकान खोलने और आगंतुकों की सुविधा के लिए अन्य सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए है।
बैठक में सीसीएफ पीके पात्रो, सीएफ राजीव धीमान, निदेशक नीरज शर्मा, डॉ प्रशांत मिश्रा, जू इंचार्ज विनोद लिंगवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।