नगर निगम में एक क्लिक पर मिलेगा दाखिल खारिज का रिकॉर्ड

देहरादून(आरएनएस)। दून नगर निगम के कर अनुभाग ने 1937 से लेकर 2004 तक की कर निर्धारण सूचियों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया है। इससे फायदा यह होगा कि आवेदकों को दाखिल खारिज के पुराने रिकॉर्ड के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक क्लिक पर ही उनको विवरण मिल जाएगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि लोग नगर निगम में दाखिल खारिज से जुड़े रिकॉर्ड पाने के लिए आते रहते हैं। अब तक कर अनुभाग में आवेदन के आद पुराने रजिस्टर खंगालकर रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया जाता था। लेकिन, हाउस टैक्सधारकों की सुविधा के लिए अब डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया गया है। पंद्रह अगस्त को इसका उद्घाटन किया गया। आवेदकों को अब कर अधीक्षक और टैक्स इंस्पेक्टर की मदद से ससमय विवरण मिल सकेगा। नगर निगम के मुताबिक, पचास हजार से ज्यादा संपत्तियों का रिकॉर्ड डिजिटलाइज्ड हो चुका है। शेष काम भी पूरा किया जा रहा है।