सोनिका बनीं देहरादून की नई डीएम, दिलीप सिंह कुंवर बने एसएसपी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को डीएम देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था। आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह एसएसपी जन्मेजय खंडूडी को डीआईजी पीएसी के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो यूएसनगर में एसएसपी थे, चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था।


Exit mobile version