डेढ़ किलो गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार। मादक पदार्थो के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लालपुल के समीप चेकिंग के दौरान एक तस्कर को डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग दो लाख रूपए बतायी जा रही है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेल चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण रावत व एसआई प्रवीण बिष्ट सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ लालपुर के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया और वापस भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम साजिद उर्फ काली निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कालोनी ज्वालापुर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय रावत, आलोक नेगी व गणेश तोमर भी शामिल रहे।