कानूनी शिकंजे के बाद बैकफुट पर आये वेल्हम ब्यॉयज स्कूल ने टेंडर निरस्त कर माफी मांगी
देहरादून। लगातार विरोध और कानूनी शिकंजे के बाद वेल्हम ब्यॉयज स्कूल ने हलाल मीट का टेंडर निरस्त कर दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य ने नोटिस जारी कर टेंडर के चलते साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने पर भी माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। नया टेंडर रविवार को जारी होगा। दरअसल, प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वायज स्कूल की ओर से हाल ही में मेस के लिए हलाल मीट व पोल्ट्री प्रोडक्ट का टेंडर जारी किया गया। इसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में बीते मंगलवार को हंगामा काटा था। इसके बाद से ही मामला लगातार गर्माने लगा और स्कूल की ओर से हलाल मीट का टेंडर जारी कर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। कानूनी शिकंजा कसने के बाद वेल्हम ब्वायज स्कूल प्रबंधन शुक्रवार को बैकफुट पर आ गया। स्कूल प्रबंधन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर बताया कि इसके लिए पूर्व में जारी टेंडर निरस्त कर नए सिरे से टेंडर मांगे जाएंगे। इसमें झटका मीट अथवा हलाल मीट जैसी शर्त नहीं होगी।