बैंक से पैसे निकालकर बाहर आ रहे व्यक्ति से 3 लाख की लूट, दहशत में लोग

देहरादून। राजधानी देहरादून में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं घट रही हैं उससे शहरवासी दहशत में आ गए हैं। पिछले दिनों बदमाशों द्वारा चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटी और आज जानकारी के मुताबिक शिमला बायपास रोड पर स्टेट बैंक के बाहर बदमाशों ने एक व्यक्ति से बैग छीनकर तीन लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर बाहर आ रहा था। वहीं कुछ घटनाओं का पुलिस अभी खुलासा ही नहीं कर पाई और राजधानी में लूट की एक बड़ी घटना और घट गई। सवाल उठ रहा है आखिर कब तक राजधानी में कानून व्यवस्था सुधरेगी बदमाश खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शहरवासी दहशत में हैं अगर जल्दी ही अपराधियों पर नकेल नहीं कसी गई तो शांत उत्तराखंड में भी अपराधियों का बोलबाला हो जाएगा।


Exit mobile version