मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया
अल्मोड़ा। मौसमी फल एवं सब्जी क्रय विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड ने डीबीसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन सांसद अजय टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर बनने के लिए आह्वान किया है। कहा कि मशरूम उत्पादन कर कई लोग आत्मनिर्भर बने हैं। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। पूरी दुनिया आज कोरोना वैक्सीन के लिए भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन में हर संभव मदद की जाएगी। डीबीसी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि सहकारी बैंक के माध्यम से मशरूम उत्पादन सहित हर स्थानीय कार्य के लिए लोन की सुविधा उपल्बध कराई जा रही है। कहा कि मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में न्याय पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संचालन प्रेम लटवाल ने किया। यहां जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट, वैज्ञानिक डा. पीएस नेगी, हरीश कनवाल, हरीश रावत, विनोद लटवाल, मदन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, रविंद्र खोलिया, गणेश सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह, तुलसी देवी, खष्टी देवी, विमला लटवाल, मंजू कनवाल, कमला भंडारी, भगवती देवी, जगदीश बिष्ट, सुंदर अधिकारी, सूरज बोरा, सावित्री कनवाल, बिशन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।