दसवीं के 2 छात्र घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुडकी। दसवीं कक्षा के दो छात्र घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। घर से दोनों ही छात्र जरूरी कागजात और फोन व अन्य सामान लेकर गए हैं। पुलिस ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। दोनों के फोन नंबरों की कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस खंगालने की तैयारी में है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के दसवीं कक्षा के दो छात्र मंगलवार को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। छात्रों के लापता होने पर परिजनों ने अपने स्तर से काफी तलाश की। घर की जांच की तो पता चला कि घर से आधार कार्ड, अंक तालिका, फोन व अन्य सामान गायब है। छात्रों के परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की है। लेकिन उनके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने अनहोनी की भी आशंका जताई है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!