दन्या पुलिस ने गर्भवती महिला को पहुँचाया अस्पताल

अल्मोड़ा। बारिश और सड़क बाधित होने के कारण अस्पताल ले जाने के लिए गर्भवती महिला को साधन नहीं मिल रहा था जिस पर दन्या पुलिस ने गर्भवती को अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया। शनिवार रात्रि में थाना दन्या को सूचना मिली कि थाने के पास में निवासरत एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में है, जिसको ससमय चिकित्सालय ले जाना अति आवश्यक है। अत्यधिक बारिश व सड़क बाधित होने के कारण चिकित्सालय ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी ने महिला आरक्षी व पुलिस बल को साथ लेकर सरकारी वाहन से परिजनों व गर्भवती महिला को चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे गर्भवती को ससमय उपचार मिला। संकट के समय पुलिस से सहयोग पाकर परिजन काफी खुश हुए और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!