Site icon RNS INDIA NEWS

दन्या पुलिस ने अवैध खनन सामग्री परिवहन करते दो चालकों पर की कार्यवाही, वाहन सीज

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अवैध खनन/मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ एसओजी अल्मोडा को भी रात्रि चैंकिंग करने तथा थानों से समन्वय बनाकर ऐसे लोगों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनाॅक- 28.07.2020 को एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी तथा उ0नि0 निखिलेश बिष्ट, का0 पंकज रावत, का0 सुरेन्द्र नेगी द्वारा गरूड़ाबाज में चालक राजेन्द्र सिंह राणा पुत्र गंगा सिंह निवासी कोटली जागेश्वर वाहन संख्या- यूके-01सीए-1024 पिकप तथा सुवाखान में चालक देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री रतन सिंह निवासी- ग्राम गरूड़ाबाज दन्या वाहन संख्या- यूके-04-सीए-8571 टिप्पर को चैक किये जाने पर दोनों वाहन चालकों द्वारा अवैध रेता परिवहन करते पाये जाने एवं कोई कागजात न दिखा पाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/39/192/146/196/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर अवैध खनन सामग्री परिवहन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गयी है।


Exit mobile version