दंगल में उत्तराखंड के पहलवानों का दबदबा
ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिकेश वसंतोत्सव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन उत्तराखंड के पहलवानों का दबदबा रहा। हरिद्वार-ऋषिकेश के पहलवानों ने बेहतर दांवपेच से प्रतिद्वद्वी पहलवानों को मात दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। सोमवार को नगर निगम परिसर में स्व. कमलनारायण मिश्रा की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवानों से परिचय लिया। पहले दिन 20 मुकाबले हुए, जिसमें उत्तराखंड, चड़ीगढ़, हरियाणा, पंजाब और यूपी के 50 पहलवान शामिल थे। इस दौरान ढोल की थाप के साथ ही दंगल में पहलवानों ने खूब दांव-पेच दिखाए। इस साल दंगल में नाजीबाबाद और संस्कृत महाविद्यालय के पहलवान भी शामिल हुए। पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन मनोरंजन और स्वस्थ शरीर के प्रति युवाओं के प्रेरित करने के लिए अहम हैं। कहा कि कुश्ती भारत का परंपरागत खेल रहा है, जिसमें दुनियाभर में भारत के पहलवानों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस तरह के मंच से ही उन्हें राज्य, राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन का प्रोत्साहन भी मिलता है। उन्होंने आयोजन को सराहते हुए पहलवानों का भी हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर वंसतोत्सव समिति से जुड़े हर्षवर्धन शर्मा, श्रीभरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, वरुण शर्मा, राकेश अग्रवाल, जयेंद्र रमोला, विनय उनियाल, प्रिंस मनचंदा, सुरेंद्र सिंह नेगी, यश अरोड़ा, मनोज सेठी आदि मौजूद रहे।