दंपति से मारपीट में तीन गिरफ्तार
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से बलुवाकोट जा रहे एक दंपति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और अभद्रता की। दंपति की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार देर शाम जिला मुख्यालय से केशर सिंह अपने परिवार के साथ कार से बलुवाकोट जा रहे थे। गागरा गांव के समीप पहंचने पर उन्हें एक कार सड़क के बीचोबीच खड़ी मिली। जब उन्होंने लोगों से सड़क से कार हटाने को कहा तो संबंधित लोगों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। उनकी पत्नी ने उन्हें रोकना चाहा तो उनके साथ भी संबंधित लोगों ने छेड़खानी की। इस बीच उनकी एक वर्ष की बेटी सड़क पर गिर गई। बाद में उनकी पत्नी भागते हुए उनके एक मित्र के पास पहुंची और उनसे मदद मांगी। इस बीच लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अगले दिन गुरुवार को उन्होंने बलुवाकोट थाने में तहरीर दी। पुलिस ने भादवि की धारा 323, 354, 354क, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी गागरा निवासी पूरन सिंह(24), दीपक सिंह (32) व दीपक सिंह (35) का पकड़ा है। टीम में कांस्टेबल सतीश चन्द्र, संजीव कुमार, महेश पांडे शामिल रहे।