दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर केस दर्ज

almora property
almora property

काशीपुर। विवाहिता ने पति समेत छह लोगों पर पांच लाख नगदी और कार मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। ग्राम महुआडाबरा निवासी मीनू की शादी दो साल पहले गाजियाबाद निवासी कपिल पाल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराली दहेज को लेकर पति कपिल पाल, ससुर रामनिवास, सास जगवती देवी, देवर मयंक, ननद पूजा, नंदोई मूलचंद उससे पांच लाख रुपये नगद और स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बीती 18 जून को संगम रेस्टोरेंट के पास ससुरालियों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया और गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is