26/04/2022
दहेज उत्पीड़न में पति सहित दो पर मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर निवासी महिला ने अपने पति सहित एक अन्य व्यक्ति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सायदा परवीन पुत्री अब्दुल करीम निवासी वार्ड नंबर छह हरबर्टपुर थाना विकासनगर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी कलिगुल जमाल जबरुल्लाह पुत्र कलीकुल जमाल निवासी तमिलनाडु से हुई थी। शादी के बाद से पति और उसका साथी सुल्तान निवासी तमिलनाडु दहेज के लिए उसके साथ मारपीट और दहेज उत्पीड़न करते रहे हैं। इस मामले में महिला हेल्पलाइन में भी सुलह समझौते के प्रयास किये। लेकिन आरोपी नहीं माने। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल रविंद्र शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।