दहेज न मिलने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

रुड़की(आरएनएस)। ग्राम भुरना, लक्सर के सत्येंद्र की बेटी सोनिया ने महिला हेल्पलाइन में शिकायती पत्र देकर बताया कि मई 2023 में उसका विवाह गांव कासमपुर, थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर यूपी के खोला निवासी सत्येंद्र से हुआ था। सत्येंद्र और उसके परिजन तभी से दहेज में बुलेट बाइक और दो लाख की नकदी न मिलने की बात कहकर सोनिया को परेशान कर रहे थे। विवाहिता के मायके वालों ने सत्येंद्र और उसके परिवार से बात कर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने सोनिया को बुरी तरह पीटकर कर घर से निकाल दिया। उसकी शिकायत पर हेल्पलाइन ने रिपोर्ट लगाकर शिकायत लक्सर कोतवाली भेज दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि सोनिया की तहरीर पर उसके पति सत्येंद्र, ससुर सुनील कुमार, सास सुदेशना, देवर जितेंद्र उर्फ कल्लू और अंकुर और ननद रूबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।