दहेज में बाइक नहीं मिलने पर महिला से मारपीट
रुडकी। दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि घर आकर रस्सी से गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व छोटन निवासी बुग्गावाला के साथ विवाह हुआ था। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि दहेज मिलने से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हो पाए। आए दिन मामूली बातों को लेकर मारपीट करने लगे। दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी। विरोध पर मारपीट की जाती थी। परिजनों ने कई बार पति व अन्य ससुरालियों को समझाया। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। करीब चार माह पूर्व दहेज की खातिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि तीन जुलाई को पति व अन्य ससुराल पक्ष के लोग घर आए। दहेज की मांग पूरी न होने को लेकर बातचीत की। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई। भीड़ बढ़ने पर ससुराल पक्ष से लोग मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि पति छोटन, ससुर कुरडी, सास कस्तूरी, जेठ मोतीलाल, देवर संजय, जेठानी प्रतिभा और ननद सोमन निवासी रसूलपुर बुग्गावाला के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।