Site icon RNS INDIA NEWS

दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक

काशीपुर(आरएनएस)।  दहेज में पांच लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट भी की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम सरवर खेड़ा निवासी हिना पुत्री यासीन ने कहा है कि उसकी शादी 01 दिसंबर 2020 को ग्राम शैजनी नानकार, थाना गंज, जिला रामपुर निवासी दानिश पुत्र नूरहसन के साथ हुई थी। लेकिन उसका पति दानिश, सास आयशा, नूरहसन, ननद नाजिया व रजिया दहेज में पांच लाख रुपए और मोटर साइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। 24 जून 2024 की रात ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद मायके में आकर मारपीट की और पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। तहरीर पर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version