दहेज हत्या में आरोपी पति गिरफ्तार

ऋषिकेश। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, नामजद चार आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ढोलवान, मऊ, यूपी निवासी दिनेश राजभर ने बेटी मधु की खुदकुशी के मामले में पति और ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। तीन अगस्त को शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की धरकपड़ के प्रयास में जुटी थी। पांच अगस्त की देर रात पुलिस ने आरोपी पति संदीप पुत्र हरेराम निवासी केशवपुरी बस्ती को घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि मामले में आरोपी संदीप के पिता हरेराम, भाई संतोष, बहन कुसुम और बहनोई जयप्रकाश भी नामजद हैं। धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है। पुलिस टीम में एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कांस्टेबल विपिन कुमार, अनुज राठी आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!