सिलेंडर-चूल्हा चोरी कर भाग रहे दो दबोचे

हरिद्वार(आरएनएस)।  घर के अंदर घुसकर घरेलू गैस सिलेंडर-चूल्हा चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को आमजन ने रंगे हाथ दबोच लिया। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मकान स्वामी की शिकायत पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। घटना रविवार देर रात की है। क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी राधेलाल पुत्र सुखपाल के घर घुसकर दो युवकों ने रसोई से गैस सिलेंडर और चूल्हा चोरी कर लिया। जैसे ही वह सामान लेकर फरार हो रहे थे। उन्हें पड़ोसी सचिन ने देख लिया। पड़ोसी के शोर मचा देने पर आस पास के लोग एकत्र हो गए। जिन्हें युवकों को दबोच लिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। युवकों को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम विशाल और अंकेश निवासीगण गांव सलेमपुर बताया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सिलेंडर चूल्हा बरामद कर लियागया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!