30/03/2023
साइकिल चोर की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

रुड़की। पिता ने पुत्र की साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में दोपहर के वक्त साइकिल खड़ी थी। क्षेत्र के एक व्यक्ति के अनुसार पुत्र की साइकिल को एक युवक ने उठा लिया और उसको ले भागा। जिसका उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया और कोतवाली ले आए। इस बीच उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोपी से पूछताछ चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।