साइबर ठग ने युवक के खाते से 10 हजार रुपये उड़ाए

रुडकी। एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एटीएम खाते से दस हजार रूपये निकाले जाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जनपद सहारनपुर के गांव चोरा खुर्द निवासी संजय कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत दिवस वह एक एटीएम से पैसे निकाल रहा था। पैसे निकल पाने पर पास खड़े हुए युवक ने उसे मदद करने का भरोसा देकर पैसे निकलवाने की बात कही। पैसे नहीं निकल पाने से निराश होकर वापस चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद युवक के पास दस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही पड़ताल शुरू कर दी गई है।