साइबर ठग ने कारोबारी के खाते से 42 हजार रुपये निकाले

रुडकी। कारोबारी के खाते से साइबर ठग ने 42 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व में भी खुद को सैन्यकर्मी बताकर साइबर ठगों ने शहर के कई लोगों से ठगी की है। बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के गैंग इस तरह की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली को अंकुश अग्रवाल निवासी शिव मंदिर के निकट सिविल लाइंस ने तहरीर देकर बताया कि वह कपड़ा कारोबारी है। 25 सितंबर को अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर बताया गया कि वह सैन्य कर्मी है। ऑनलाइन कुछ कपड़े आर्डर किए हैं। बताया था कि वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा। जिसके बाद पांच हजार रुपये खाते में भेजे गए थे। फोन पर एक क्यूआर कोड भेजा था। जिसे स्कैन करने के लिए कहा था। कोड को स्कैन करते ही खाते से 42 हजार रुपये साफ हो गए थे। आरोपी से जब रकम वापस करने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया था। ठगी का अहसास होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी। पुलिस ने तहरीर को साइबर सेल भेज दिया था। जहां से अब जांच रिपोर्ट कोतवाली पहुंची और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।