साइबर ठगों ने मॉर्फ वीडियो बनाकर 1.29 लाख ठगे
देहरादून(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति की अश्लील मॉर्फ वीडियो बनाकर 1.29 लाख रुपये जमा करवा लिए। शहर निवासी मनोज उनियाल साइबर शिकार बने। घटना बीते नौ सितंबर की रात की है। मनोज के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल उठाने के बाद कुछ सेकेंड में कट गया। इसके उन्हें एक मैसेज मिला। जिसमें दावा किया गया कि उनका न्यूड वीडियो बना लिया गया है। एक छोटा क्लिप भी उन्हें भेजा गया। घबराकर उन्होंने कॉल करने की कोशिश की। वह नंबर बंद था। अगले दिन 10 सितंबर को उन्हें एक और कॉल आई। जिसमें खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताते हुए उनके कथित वीडियो को इंटरनेट मीडिया से हटाने की बात कही। कॉल करने वाले ने उन्हें एक अन्य नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा और फिर इस व्यक्ति ने उन्हें वीडियो हटाने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को भय बनाकर 1.30 लाख रुपये जमा करवाए। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।