साइबर ठगों ने डीयू की छात्रा से 90 हजार ठगे

रुद्रपुर। साइबर ठगों ने ब्याज का झांसा देकर छात्रा से 90 हजार रुपये की ठग लिए। छात्रा ने साइबर पुलिस को तहरीर देकर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। इधर, साइबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर इंद्रा कॉलोनी निवासी श्रेया जयसवाल ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया वह दिल्ली विवि की छात्रा है। कहा उसने 21 नंबर 2022 को शॉपिंग के लिए गूगल से अमेजन के एक लिंक पर क्लिक किया था। लिंक पर क्लिक करते ही उसके मोबाइल पर एक नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया। आरोपी ने छात्रा से पेमेंट के बदले ब्याज देने की बात कही। इस पर छात्रा ने आरोपी के कहने पर दो बार अज्ञात खातों में रुपये भेज दिए। इस पर छात्रा को आरोपी ने ब्याज के साथ रुपये दिए गए। छात्रा के विश्वास में आते ही आरोपी ने छात्रा से कई ट्रांजेक्शन कराई। काफी समय तक जब रुपये वापस नहीं आए तो उसे ठगी का अहसास हुआ। लेकिन तब तक आरोपी छात्रा से 90 हजार रुपये की ठगी कर चुका था। इधर, छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच जुट गई है।