
रुद्रपुर(आरएनएस)। जागरूकता अभियानों के बावजूद साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पहले मामले में महिला से क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी लेकर 1.30 लाख रुपये की ठगी की गई, जबकि दूसरे मामले में युवक के मोबाइल पर फर्जी एआरटीओ चालान का लिंक भेजकर उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस को दी तहरीर में जानकी वर्मा निवासी वार्ड-32, भूरारानी ने बताया कि बीते तीन नवंबर को उनका एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। एक दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने स्वयं को एसबीआई बैंक के हेड ऑफिस, करोलबाग दिल्ली से बताया। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी। जानकारी देते ही खाते से 1.30 लाख रुपये निकाले जाने का संदेश मोबाइल पर आ गया। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। ठगी का अहसास होने पर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना में हंस विहार निवासी अमित चंद राजा ने बताया कि आठ दिसंबर को उनके मोबाइल पर एआरटीओ चालान का लिंक आया, जिसमें जल्द भुगतान करने का संदेश लिखा था। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठगों ने मोबाइल का एक्सेस ले लिया। इसके बाद खाते से 60 हजार रुपये निकासी का संदेश प्राप्त हुआ। एआरटीओ कार्यालय में जानकारी करने पर पता चला कि विभाग की ओर से कोई चालान या लिंक नहीं भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

