साइबर ठगों को ट्रेस नहीं कर पा रही पुलिस

रुड़की।  साइबर ठगों को रुड़की पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। हालांकि हर बार पुलिस इन मामलों में बिहार, झारखंड, राजस्थान आदि राज्यों में साइबर ठगों के छुपे होने की बात जरूर करती है, लेकिन शहर में लोगों के खाते खाली करने वाल ठगों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। रुड़की शहर में काफी समय से साइबर ठगी के शिकार लोग होते आ रहे हैं। हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की साइबर ठगी के मामले कोतवाली पहुंच चुके हैं। लेकिन अभी तक इन मामलों में साइबर ठगों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। हालांकि शहर की दोनों ही कोतवाली में साइबर ठगी के दर्जनों मुकदमे अज्ञात में दर्ज हैं, लेकिन अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाती है।