साइबर ठगों के खाते में 18 लाख रुपये होल्ड कराए

देहरादून(आरएनएस)।  साइबर ठगों के तीन बैंक खातों में जमा हुए 18 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज करवा दिए। इनमें नौ लाख रुपये दून के एक पीड़ित के हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने बताया कि प्रभात कुमार निवासी ज्वालाजी अपार्टमेंट, मोहिनी रोड ने केस दर्ज कराया। कहा कि टेलीग्राम और बिट काइन में निवेश का झांसा देकर उनसे नौ लाख रुपये ठग लिए गए। 18 अक्तूबर को मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। जांच में पता लगा कि आरोपियों ने तमिलनाडू, बिहार और पंजाब के तीन अलग-अलग बैंक खातों में यह रकम जमा कराई। पुलिस ने उक्त तीनों बैंक एकाउंट फ्रीज करवा दिए। इन खातों में पीड़ित समेत अन्य लोगों से ठगी के कुल 18 लाख रुपये जमा थे। इनमें नौ लाख रुपये पीड़ित को वापस दिलाए जाएंगे।