साइबर सेल ने दिलाई साधु की रकम वापस

हरिद्वार। साइबर सेल की सक्रियता से एक साधु की करीब चालीस हजार की रकम वापस मिल गई। साइबर सेल को कमल नारायण दास निवासी श्री कमल कुटीर शिवनगर रानी गली भूपतवाला ने शिकायत की थी कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल कर रहे शख्स ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया था। विश्वास में लेकर बैंक खाते से संबंधी जानकारी ले ली थी और ओटीपी भी प्राप्त कर लिया था। जानकारी देने के बाद उसके खाते से साठ हजार रुपए की रकम निकाल ली गई थी। साइबर सेल ने इस संबंध में सक्रियता दिखाते हुए बैंक शाखाओं से पत्राचार कर ट्रांसफर की गई रकम फ्रीज करवा दी और करीब चालीस हजार की रकम वापस पीड़ित पक्ष के बैंक खाते में वापस ट्रांसफर करवा दी गई।