करंट से झुलसे बालक की एसटीएच में मौत

हल्द्वानी। खटीमा में करंट से झुलसे बालक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार रानलीव नगर खटीमा शिव राठौर (11) पुत्र रूप नारायण बीते शनिवार सुबह करंट की चपेट में आकर झुलस गया था। उसे उपचार के लिए एसटीएच लाया गया, जहां बीते शनिवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।