10/12/2021
करंट से झुलसकर युवक की मौत

रुडकी। एल्युमिनियम की खिड़की-दरवाजे का काम करने वाला युवक खिड़की की पैमाइश लेते हुए करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छांगा मजरी गांव निवासी 22 वर्षीय बाबूराम खिड़की-दरवाजे का कार्य करता है। वह कस्बे में खिड़की की पैमाइश लेने के लिए ग्रामीण के घर गया था। तभी वह पास से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया है। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।