कर्फ्यू में अनावश्यक बाजार में घूमे तो सख्ती से पेश आएगी पुलिस

देहरादून। आज शाम सात बजे के बाद लगने वाले कर्फ्यू में यदि कोई अनावश्यक घूमता नजर आया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। तीन मई तक लगे कर्फ्यू को लेकर पुलिस मुख्यालय और एसएसपी दून ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्देशित किया गया कि सात बजे के बाद फोर्स चेकिंग में लगाई जाए। इस दौरान पुलिस फोर्स बैरियर पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात हो जाएगी। बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के साथ पूरी सख्ती बरती जाएगी। सिर्फ आपात स्थिति में निकले लोगो को ही पुलिस रियायत देगी। डीआइजी अपराध और कानून व्यवस्था व प्रवक्ता नीलेश आंनद भरने ने बताया कि अनावश्यक घूमने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। जनता के सहयोग से ही कोविड पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

दो मई तक बंद रहेगी कोर्ट, रिमांड व बेल पर होगी सुनवाई
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोर्ट दो मई तक बंद रहेगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज प्रदीप पंप ने यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कोर्ट दो मई तक बंद रहेगी। तीन मई को कोर्ट खुलेगी। छुट्टी के दौरान कोर्ट में रिमांड व बेल पर सुनवाई की जाएगी। यदि किसी केस पर सुनवाई होनी है तो अधिवक्ता को कोर्ट की वेबसाइट पर ईमेल करना पडेगा। अधिवक्ता को संबंधित केस की पूरी जानकारी भेजनी होगी।