Site icon RNS INDIA NEWS

सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा करने पर छात्रों का विरोध

श्रीनगर(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आगामी 19 जुलाई को दोबारा स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा करवाए जाने पर छात्रा नेताओं ने सोमवार को बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने एनटीए की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल और छात्र नेता बिरेंद्र भंडारी ने कहा कि रविवार देर शाम एनटीए द्वारा सीयूईटी परीक्षा दोबारा करवाए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। कहा कि एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं में लगातार धांधलियां की जा रही है। पहले नीट, नेट और अब सीयूईटी यूजी परीक्षा में धांधली के चलते दोबारा परीक्षा करवाई जा रही है। कहा कि सीयूईटी यूजी की परीक्षा करवाना पहाड़ के साथ-साथ देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है। कहा कि एनटीए द्वारा एक प्रश्न को चुनौती देने के लिए एनटीए 200 से अधिक रुपये छात्रों से वसूल रही है। भारी भरकम फीस लेने के चलते छात्र न तो अपने प्रश्नों को चुनौती दे पा रहे हैं न ही अपना पक्ष रख पा रहे हैं। उन्होंने एनटीए की कार्यप्रणाली को देखते हुए जल्द परीक्षा एजेंसी को हटाने की मांग की है। कहा कि यदि सरकार जल्द से एनटीए को हटाने की कार्यवाही नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सौरभ रावत, चिराग बहुगुणा, दीपक बिष्ट, अमन, अक्षांश, शिवांश, सूरज लामा, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version