कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 161 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व डा0 मंजूनाथ टी0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा/रानीखेत एवं समस्त थाना/चौकी एवं यातायात प्रभारियों द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बीती 20 जनवरी को जनपद पुलिस द्वारा धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत 161 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। जिसमें मास्क नहीं पहनने पर 26 व्यक्तियों के विरूद्व तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 135 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।


Exit mobile version