31/07/2020
कोविड जांच बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ । कोविड-19 जांच में तेजी लाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सांकेतिक धरना देकर आक्रोश जताया। युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में जिला कार्यालय के समीप सांकेतिक धरना दिया। कहा कि पिथौरागढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 140 से पार पहुंच चुका है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें तुरंत आइसोलेट कर उनका उपचार किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से अधिक से अधिक कोरोना की जांच करने की मांग की है।