31/07/2020
निगम टीम ने काटे 15 लोगों के चालान
रुडकी। नगर निगम की टीम ने रामनगर, सब्जी मंडी और चाव मंडी में ठेली और दुकानों से पॉलीथिन बरामद कर उनके चालान किए। कुछ दुकानदारों के गंदगी को लेकर चालान किए। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि शहर में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ रहा है। इसको देखते हुए टीम ने पॉलीथीन रखने वालों तता गंदगी फैलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। टीम ने कुल 15 चालान किए। टीम में गौतम, सुमित, कपिल, हर्ष मौजूद रहे।