07/10/2020
आज भी कोरोना की गति रही मध्यम : आये 630 संक्रमित मामले
उत्तराखंड में कोरोना (कोविड-19) के संक्रमित मामले आने का सिलसिला लगातार जारी है आज राज्य में 630 नए मामले सामने आए जबकि 663 लोग डिस्चार्ज हुए अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52959 है तो वहीं 43631 मरीज ठीक हो गए हैं और 8367 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 688 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है आज बागेश्वर में नो चमोली में 28 चंपावत में 9 देहरादून में 224 हरिद्वार में 73 नैनीताल में 61 पौड़ी गढ़वाल में 43 पिथौरागढ़ में 27 रुद्रप्रयाग में 7 टिहरी गढ़वाल में 25 उधम सिंह नगर में 82 और उत्तरकाशी में 32 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 का रिकवरी रेट बढ़ कर 82 फ़ीसदी से अधिक पहुंच गया है जबकि अभी 13839 जांच रिपोर्टों का इंतजार है।