आज फिर पहुंचा कोरोना हजार के पार : कुल 49000 संक्रमित हो चुके है अब तक राज्य में

उत्तराखंड में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 49000 पहुंच गई है आज प्रदेश में 1005 नए संक्रमण के मामले मिले हैं सबसे ज्यादा देहरादून में 336 नए मामले मिले हैं इसके बाद हरिद्वार में 133 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और नैनीताल में 112 पॉजिटिव मिले हैं और उधम सिंह नगर में 58 हैं राज्य में अब तक 611 लोगों की मौत भी हो चुकी है अभी 9111 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 39035 लोग ठीक हो गए हैं अभी 12858 जांच ऐसी है जो पेंडिंग है इसके अलावा रिकवरी रेट बढ़ कर 80 फ़ीसदी के पास पहुंच गया है।