
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 4339 नए संक्रमण के मामले आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 29949 हो गए हैं साथ ही राज्य का कुल आंकड़ा 142349 पहुँच गया है। आज 1179 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 2021 पहुँच गया है। अभी 27690 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 131, बागेश्वर में 34, चमोली में 184, चंपावत में 187, देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, पिथौरागढ़ में 40, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल में 78 ,उधम सिंह नगर में 332 और उत्तरकाशी में 38 नए मामले आए हैं।